जिंदगी में कई लोगो के साथ काम करना होता है. अंको का ख्याल रखने से काम करने में आसानी होगी. पार्टनर किसी भी चीज मैं हो सकता है जीवनसाथी, कार्यक्षेत्र, खेल, नौकरी. 1 तारीख को जन्मे लोग या जिनकी जन्मतिथि का कुल योग 1 है ऐसे लोग किसी से भी काम कर सकते है. 1 तारीख को पैदा हुए लोग किसी के साथ भी कार्य कर लेते है. 10 तारीख को जन्मे लोग उच्चाभिलाषी महत्वाकांशी लोगो के साथ काम करे. 19 तारीख को पैदा हुए लोग क्रोधी स्वभाव वाले लोगो के साथ काम न करे. काम नहीं बनेगे और परेशानिया बार-बार आएंगी. 28 तारीख को जन्मे लोग इमोशनल और सहृदय लोगो के साथ काम करे. 28 तारीख को जन्मे लोगो की बहुत तेज, प्रैक्टिकल और ग़ुस्ल लोगो के साथ नहीं बनेगी. 28 तारीख को जन्मे लोगो की सबके साथ निभ सकती है. 2, 20, 29 को जन्मे लोगो को 4 या 7 नंबर वाले लोगो के साथ कार्य करना चाहिए. 4 या 7 तारीख को जन्मे लोगो के साथ आपकी अच्छी निभेगी. जिन लोगो का सूर्य, चंद्रमा और बृहस्पति अच्छा नहीं होता ऐसे लोग टीम में काम नहीं कर पाते. 3 या 30 तारीख को पैदा हुए लोगो को 6 या 9 तारीख को जन्मे लोगो को 6 या 9 तारीख को जन्मे लोगो या 6 या 9 नंबर वाले लोगो के साथ काम करना चाहिए. 3 तारीख को पैदा हुए लोगो की 6 या 9 तारीख को जन्मे या ऐसे योग वालो के साथ अच्छी निभती है.
5 और 8 को जन्मे लोगो या योग वालो की आपस में निभ जाती है. 5, 14, 8, 17, 26 तारीख वालो की 1 तारीख को जन्मे या योग वालो से निभ जाएगी. 5 और 8 तारीख को जन्मे या योग वालो की आपस मैं भी निभ जाएगी. 8 तारीख को जन्मे या योग वालो की 2 और 4 तारीख वालों से अच्छी निभती है. 8 तारीख को जन्मे या योग वाले 2 और 4 तारीख वालो के साथ कार्य करते है तो लाभ होता है. स्वार्थ बढ़ने के कारण आज कल छोटी-छोटी बातों पर लड़ाईया हो जाती है. 1 तारीख वाले लोग सबके साथ एडजस्ट कर सकते है. 10 तारीख को जन्मे लोग 1 तारीख वाले के साथ काम करे तो अच्छा होगा. 10 नंबर वालों में प्रचंड ऊर्जा और प्रचंड शक्ति है. 2 तारीख को जन्मे लोग 4, 8 और 7 तारीख वालो के साथ एडजस्ट कर सकते है. 3 तारीख को जन्मे लोग 3, 6, और 9 तारीख वालो के साथ एडजस्ट कर सकते है. 8 तारीख को जन्मे लोग 2 और 4 तारीख वालो के साथ एडजस्ट कर सकते है. 5 तारीख को जन्मे लोग 1 और 7 तारीख वालो के साथ अच्छा एडजस्ट कर सकते है. 2, 5, 7 नंबर वाले आपस में बेहतर कार्य कर सकते है. 3, 6, 9 वाले भी आपस में बेहतर काम कर सकते है. 1 और 4 तिथि वाले आपस में बेहतर कार्य कर सकते है. लड़के की जन्मतिथि मैं 5 और लड़की की जन्मतिथि मैं 9 होने पर मतभेद रहेगा. व्यक्तित्व और विचारों को लेकर मतभेद होंगे. अच्छे-बुरे लोग हर काल मैं होते है. आप धीरे-धीरे एडजस्टमेंट करना सीख ले. दिमाग कमजोर होने पर धैर्य कमजोर होने लगेगा.
1 नंबर वाले लोग को 1 और 9 नंबर वालों का साथ ले. 2 नंबर वाले लोगो को 1, 8 और 9 नंबर वालों का साथ लेना चाहिए. 3 नंबर वाले लोगो को 6 और 9 नंबर वालों का साथ लेना चाहिए. 4 नंबर वाले लोगो को 7 या 2 नंबर वालों का साथ लेना चाहिए. 5 नंबर वाले लोगो को 8 नंबर वालों का साथ लेना चाहिए. 6 नंबर वाले लोगो को 3 और 9 नंबर वालों का साथ लेना चाहिए. 7 नंबर वाले लोगो को 4 नंबर वालों का साथ लेना चाहिए. 8 नंबर वाले लोगो को 1 नंबर वालों का साथ लेना चाहिए. 9 नंबर वाले लोगो को 1, 6 या 3 नंबर वालों का साथ लेना चाहिए.
Leave a Reply