वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करे. आंख और दिमाग के असंतुलन से दुर्घटना हो सकती है. सड़क के नियमों का पालन करे. मंगल कमजोर होने से दिमाग कमजोर होता है. मंगल ख़राब होने से वाहन और ड्राइवर को चोट आने आशंका बढ़ जाती है.
वाहन के अंदर पानी जरूर रखे. यह शुभ है. पानी चंद्रमा का प्रतीक है. वाहन चलाते समय पानी पीते रहे. चंद्रमा कमजोर हो तो पानी खूब पिए. साढ़े साती में पानी काफी लाभदायक है.
पानी से सजगता बढ़ती है. चौथा भाव या आठवा भाव प्रभावित होने पर दुर्घटना के योग बनते है. मंगल का यंत्र या अननतमूल का जड़ लाल धागे में बांधकर गाड़ी में रखे. गाड़ी में देवी-देवता की प्रतिमा या चित्र रखें तो ख्याल रखे.
मंगल के यंत्र को लाल कपड़े में लपेट कर गाड़ी में रखे. मंगल यंत्र को ॐ सह अंगारकाय नमः के 1008 मंत्रों से अभिमंत्रित कर ले. राहु और केतु अगर चौथे भाव को प्रभावित कर रहे है तो दुर्घटना हो सकती है.
हर शनिवार को लोहे के बर्तनों में सरसों का तेल, उरद और एक नारियल का दान करे. बिजली के सामान का शनिवार को दान करे. वाहन चलाने से पहले ॐ नमः शिवाय का जाप करे. गाड़ी में परेशानी होने लगे तो गुरूजी से कुछ लेकर गाड़ी में रखे. अपने इष्ट को कोई चीज भेंट कर गाड़ी में रखे. गाड़ी मैं टॉफ़ी वगैरह रखे और बच्चों को बाटते रहे.
Leave a Reply