मेष: मेष राशि वाले बहुत ज्यादा तड़क-भड़क वाले कपड़े पहनते है. ये इस बात की परवाह नहीं करते कि इनकी उम्र और स्तिथि क्या है. हलके और शालीन कपड़े पहने. इससे वयक्तित्व गंभीर होगा.
वृषभ: ये ऐसे कपड़े पहनते है जिससे उनका व्यक्तित्व छिप जाता है. पहनावे के रंग और स्टाइल के मामले में ये बहुत सही फैसले नहीं ले पाते. थोड़े से चमकदार और खूबसूरत रंगो का प्रयोग करे. ऐसे कपड़े पहने जिससे उम्र ज्यादा ना लगे.
मिथुन: मिथुन राशि के लोग पहनावे के मामले में बहुत सतर्क होते है. पहनावे के रंग और स्टाइल पर बहुत ज्यादा ध्यान देते है. आपको केवल पहनावे पर ही ध्यान नहीं देना चाहिए साथ मैं अपने स्वाभाव का भी ख्याल रखे.
कर्क: इनका पहनावा वैसा ही होता है जैसा इनका मन होता है. अच्छे मूड में ये अच्छे कपड़े पहनते है नहीं तो कुछ भी उल्टा-सीधा पहन लेते है. हमेशा अपने पहनावे को सही रखें जिससे आपका मूड अच्छा बना रहे.
सिंह: पहनावे के मामले में ये कमजोर होते है. ये तभी पहनावे पर ध्यान देंगे जब इनको कोई बार-बार टोकता रहेगा. हमेशा साफ़-सुथरे और सही तरीके का पहनावा रखें. इससे आपका प्रभाव भी बढ़ेगा और संघर्ष भी कम होगा.
कन्या: इनके पास हमेशा बेहतरीन और महंगे पहनावे होते है. लेकिन ये उलटे-सीधे कपडे पहनते है. पहनावे पर विशेष ध्यान नहीं देते. अगर पहनावे पर ध्यान दे तो आपके रिश्ते और मैं दोनों अच्छे बने रहेंगे.
तुला: पहनावे और स्टाइल के मामले में सबसे ज्यादा ताकतवर राशि है. हमेशा सही और अच्छा पहनावा रखते है और दूसरे को प्रभावित कर लेते है. केवल दिखावे के लिए पहनावे पर धन बर्बाद करने से बचे.
वृश्चिक: कभी इनका पहनावा बहुत अच्छा होता है कभी बहुत गड़बड़. पहनावे के मामले में ये इतने लापरवाह होते है की कभी-कभी फटे और उटपटांग कपडे भी पहन लेते है. हर समय अपने पहनावे को लेकर सावधान रहें नहीं तो आपका प्रभाव अच्छा नहीं पड़ेगा.
धनु: ये लोग पहनावे पर बिलकुल ध्यान नहीं देते. इनके पहनावे को देखकर आप इनकी स्तिथि का अंदाजा नहीं लगा सकते. हर विशेष काम और विशेष दिन अपने पहनावे का ख्याल जरुर रखे.
मकर: युवावस्था में ये अपने पहनावे पर बिलकुल ध्यान नहीं देते. जैसे-जैसे इनकी उम्र बढ़ती है इनका पहनावा बहुत अच्छा हो जाता है. अपनी उम्र के हिसाब से पहनावा रखना चाहिए.
कुंभ: या तो इनका पहनावा बहुत अच्छा होता है या बिलकुल ख़राब. इनको पहनावे की समझ आ गई तो इनका पहनावा बेहतरीन हो जाता है. एक ही रंग के कपडे बार-बार न पहने.
मीन: इनका पहनावा काफी ज्यादा धीर-गंभीर होता है. उसमे बहुत ज्यादा स्टाइल का मामला नहीं होता. अपने पहनावे में थोड़े रंग और स्टाइल भी रखे.
गुड लक: अगर हकलाहट या वाणी दोष की समस्या है तो बुधवार को गले में हरे धागे में चांदी का स्वस्तिक धारण करे. वाणी संबंधि समश्याए हल होंगी.
Leave a Reply